Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

औरैया। सैनिटाइशन के नाम पर औपचारिकता निभा रहा अग्निशमन विभाग

1 min read
Spread the love

बिग ब्रेकिंग औरैया

सैनिटाइशन के नाम पर औपचारिकता निभा रहा अग्निशमन विभाग

औरैया अग्निशमन विभाग द्वारा इन दिनों कोरोना वायरस के चलते विभिन्न कार्यालयों में सैनीटाइजेशन का काम किया जा रहा है , लेकिन यह मात्र औपचारिकता ही है, क्योंकि कार्यालय परिसर में दिखावे के लिए सैनिटाइशन का काम हो रहा है। इसके बावजूद विभाग अपनी पीठ थपथपा रहा है , जो बहुत ही हास्यास्पद है। शुक्रवार को अग्निशमन विभाग द्वारा सीओ कार्यालय एवं कंट्रोल रूम परिसर में जो सैनीटाइजेशन का काम हुआ है। वह वास्तव में हास्यास्पद है। क्योंकि मात्र सीओ कार्यालय के अंदर बरामदे में तथा बाहर सड़क पर सैनिटाइजेशन कर पूरा परिसर छोड़ दिया गया। जबकि एक कर्मचारी के द्वारा कहा गया कि आरआई (रेडियो निरीक्षक) महोदय कार्यालय में बैठते है , वहां भी सैनीटाइजेशन की जरूरत है। इसके बावजूद कर्मचारियों ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया और चले गये।
अग्निशमन विभाग जनपद औरैया द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से वचाव के लिए अग्निशमन वाहनों से सैनीटाइजेशन का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद में कंट्रोल रूम परिसर औरैया, कार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी औरैया, आवकारी विभाग कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, गोपनीय कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर , आरटीओ आफिस, महिला थाना, चुनाव कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, सौ शैय्या अस्पताल सम्पूर्ण परिसर आदि स्थानों पर सैनीटाइजेशन का कार्य किया जाना दिखाया गया। आपको बताते चलें कि अग्निशमन विभाग द्वारा जो सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है वह हास्यास्पद प्रतीत होता है। देखने में आया है कि शुक्रवार को कंट्रोल रूम परिसर एवं सीओ कार्यालय परिसर में अग्निशमन विभाग द्वारा जो सैनिटाइजेशन का काम हुआ है वह मात्र सीओ कार्यालय बरामदा व कंट्रोल रूम के बाहर सड़क तक सीमित रहा। शेष अंदर का पूरा परिसर छोड़ दिया गया। इस संदर्भ में जब कंट्रोल रूम के एक कर्मचारी ने कहां की कार्यालय में रेडियो निरीक्षक व स्टाफ बैठता है वहां भी सैनिटाइजेशन की जरूरत है , लेकिन अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने उसकी बात को नजरंदाज कर दिया , और चले गए। इससे प्रतीत होता है कि अग्निशमन विभाग द्वारा जो सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। वह हास्यास्पद ही है , केवल औपचारिकता निभाई जा रही है , और इसकी एवज में बड़ा खर्चा दिखाया जाएगा। सैनिटाइजेशन के नाम पर यह केवल विभागों के साथ छलावा है।

ब्यूरो चीफ औरैया राजकिशोर पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *