Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

6 दिसंबर को लेकर अयोध्या में सुरक्षा घेरा हुआ सख्त

1 min read
Spread the love

अयोध्या-रामनगरी में 6 दिसंबर पर 29 वीं बरसी मना रही है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से टाइट कर दी गई है। प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या नगर के सभी प्रवेश मार्गों पर एटीएस, आरएएफ व पीसएसी तैनात हैं। वाहनों की चेंकिंग हो रही है। इसके साथ ही अयोध्या के तमाम धार्मिक स्थलों व राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त दी गई। मतलब पूरी अयोध्या इस वक्त संगीनों के साए में है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस संबंध में सभी जिलों के अफसरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।दरसअल 6 दिसम्बर के मद्देनजर सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किये गए।अयोध्या के प्रवेश मार्गो पर पीएसी तैनात की गई।वाहनों की चेकिंग के साथ आईडी भी चेक की जा रही।धार्मिक स्थलों पर एटीएस का मूमेंट।राम जन्मभूमि परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी।जल मार्ग पर भी सुरक्षा के कड़ें इंतजाम,धार्मिक स्थलों, संवेदनशील स्थानों।सर्वजनील स्थलों पर भी सुरक्षा के कड़ें इंतजाम रहे।महिला सुरक्षा कर्मियों को सादे वस्त्रों में खुफिया निगाह के लिए तैनात किया गया। एसएसपी शैलेश पांडेय सुरक्षा की मॉनिटरिंग की।वही सीओ अयोध्या आर के चतुर्वेदी के मुताबिक अयोध्या पहले से संवेदनशील रहा है।सुरक्षा व्यवस्था 6 दिसबंर चाक चौबंद की गई है। प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जाता है।वही कहा सुबह से जवानों के साथ रूट मार्च किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *