राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन गाड़ियों की हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन की मौत तीन की हालत गम्भीर
1 min readरूदौली(अयोध्या)।रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीधे पहुंचया जिला अस्पताल अयोध्या।जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली के भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेश होटल के पास अयोध्या की ओर जा रही प्रावेट बस के चालक ने अचानक बस को नरेश होटल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग रोक दिया तभी उसी के पीछे आ रही कार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमे 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए कार के पीछे से रही जायलो की टक्कर हुई इसमें बैठे लोगों को मामूली चोटें आई।इस भीषण दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भेलसर चौकी पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर गम्भीर रुप से सभी घायलों को एंबुलेंस से सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया।इस भीषण दुर्घटना की खबर मिलते ही कोतवाल शशिकांत यादव ,उपनिरीक्षक थीरेंद्र कुमार आज़ाद सहित पुलिस बल के साथ पहुंचकर बचाव कार्य मे जुट गए। इस सम्बंध में कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेश होटल के पास अयोध्या की ओर जा रही बस संख्या यूपी 51 बीटी 2582 के आचानक ब्रेक लेने से उसके पीछे गुजरात से आ रही क्रेटा कार संख्या जी जे 15 सीएल 3115 की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें रियाज अहमद पुत्र मोहम्मद बसीर,40 वर्ष आर/ओ पिपरा इस्माइल थाना खडारे जिला गोंडा निवासी हैं,आयशा खातून पत्नी रियाज अहमद,38 वर्ष ,सायमा कादरी 12 वर्ष सिता कादरी 10 वर्ष ,सना कादरी 7 वर्ष व समायरा 2 वर्ष सहित 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल अयोध्या भेजा गया जहां डाक्टरों ने आयशा खातून पत्नी रियाज अहमद 38 वर्ष,सिता कादरी 10 वर्ष व समायरा 2 वर्ष को मृत घोषित कर दिया बाकी तीन घायलों का इलाज चल रहा है कोतवाल ने बताया कि कार सवार सभी लोग गुजरात से पिपरा इस्माइल थाना खड़ारे जिला गोंडा जा रहे थे।कोतवाल ने बताया कि एक कार के पीछे आ रही एक जायलो कार संख्या यूपी 56 जे 45 17 की टक्कर हो गई जिसमें बैठे लोगों को मामूली चोटे आई हैं।उन्होंने बताया कि तीनो दुर्घनाग्रस्त वाहनों को कब्जे मर ले लिया गया है।
मोहम्मद आलम