Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

भेलसर रहीमगंज जर्जर मार्ग की 11 माह बीतने के बाद भी नहीं हो सकी मरम्मत

1 min read
Spread the love

अयोध्या।रुदौली विकास खण्ड के ठीक सामने से राष्ट्रीय राजमार्ग से भेलसर रहीमगंज का जर्जर मार्ग जो रहीमगंज, नकछेदपुर, धौरहरा,हलीमंगर,नईसरांय, देवकली का पुरवा ममरेजनगर ,जैथरी, महंगू का पुरवा सहित तराई क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली खस्ताहाल जर्जर सड़क जिसपर राहगीर व स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर चलने पर मजबूर हैं।जिसकी शिकायत डीएम मुख्यमंत्री तक के पोर्टल पर की जा चुकी है लेकिन यह जर्जर मार्ग विभागीय अधिकारियों की भेंट चढ़कर रह गया।भेलसर निवासी सादअख्तर ने 16 जुलाई को रुदौली तहसील में आयोजित समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर इस जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की एक बार फिर से लोकनिर्माण विभाग से मांग की है।साद अख्तर ने बताया कि हम सब ग्रामीणों द्दारा दी गई पिछली शिकायतों को लेकर लगभग 11माह बीतने को लेकिन इस जर्जर सड़क की अभी तक मरम्मत नही हुई है जिसपर अब चलना और भी कठिन हो गया है।
साद अख्तर ने विगत माह में डीएम व मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के बारे बताते हूए कहा कि मेरे द्दारा की गई 40017721052434****40017721039579 इन शिकायतों के बारे में बताते हुए कहा
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इतने बेखौफ हैं जिन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ द्दारा कई बार आदेश जारी किया गया कि प्रदेश की सभी गड्ढा युक्त सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त कराया जाए लेकिन अयोध्या जिले के लोक निर्माण विभाग के बेखौफ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाकर शासन को बदनाम करने का ही कार्य किया है।इसी भेलसर रहीमगंज मार्ग की मरम्मत को लेकर को डीएम को आनलाइन शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग ने बिना जर्जर सड़क की मरम्मत कराए ही सड़क मरम्मत की झूठी रिपोर्ट भेजकर सरकार को बदनाम करने का काम किया है।जिसकी आनलाइन शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की चुकी है।वहीं विभाग दूसरी बार शिकायतकर्ता को लिखित आख्या भेजकर अवगत कराता है कि प्रश्नगत मरम्मत का कार्य प्रगति पर जिसे 15/11/21तक पूर्ण करा लिया जायेगा।उसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तीसरी बार शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता की और अवगत कराया कि प्रश्नगत मार्ग पर 1,00 किमी की लंबाई में मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लेने की फर्जी रिपोर्ट शिकायतकर्ता को भेजा विभाग द्दारा बिना मरम्मत कार्य कराए ही जूठी रिपोर्ट भेज दिया।जब की इस खस्ताहाल जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए आनलाइन शिकायती पत्र के बाद इस मार्ग पर किसी तरह का मरम्मत कार्य सम्बंधि विभाग द्दारा दो बार सड़क बनाने का आश्वासन व तीसरी बार दी गई आख्या में बिना सड़क पर किसी प्रकार का कार्य कराए ही खस्ताहाल जर्जर सड़क को विभाग द्दारा मरम्मत कार्य पूर्ण होने की झूठी रिपोर्ट भेजने पर शिकायतकर्ता व क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।जिसे लेकर शिकायतकर्ता सादअख्तर ने माननीय मुख्यमंत्री के पोर्टलपर आनलाइन शिकायत की थी।
साद अख्तर ने 16 जुलाई2022 को रुदौली तहसील में आयोजित समाधान दिवस में भेलसर रहीमगंज की जर्जर सड़क मरम्मत कराए जाने के लिए शिकायती पत्र दिया है जो लगभग 11 माह बीतने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्दारा झूठी रिपोर्ट के सहारे ही जर्जर सड़क की मरम्मत रिपोर्ट ही लगाई गई अब दी गई शिकायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क की मरम्मत कराता है या हर बार की तरह फिर झूठी रिपोर्ट लगाकर अपना पल्ला झाड़ने का कार्य करेगा।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *