युद्ध स्तर पर सपा का सदस्यता अभियान जारी काफी संख्या में लोग जुड़ रहे सपा में :शहरयार
1 min readरूदौली(अयोध्या)।रुदौली विधान सभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान जारी।एहसान मो,अली उर्फ़ चौधरी शहरयार के प्रयास से बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है।इसी क्रम में विकास खण्ड मवई के तेर ग्राम सभा में सपा नेता यसिर कलीम द्वारा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में चौधरी शहरयार ने सदस्यता रसीद सौंपी।सदस्यता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव ने की।
सदस्यता अभियान के दौरान चौधरी शहरयार ने सदस्यता अभियान में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का नौजवान, किसान इस सरकार की नितीयों से त्रस्त हैं जिससे वह छुटकारा पाना चाहता है।यही वजह है की समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में लोग सपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि किसानो की फलसें आवारा पशुओं व बढ़ती महंगाई से बर्बाद हो रही हैं।नौजवान शिक्षा व रोज़गार के न मिलने से परेशान है। सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजक यसिर कलीम ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को बधाई दी।उक्त अवसर पर पूर्व प्रधान फूल चंद यादव,रविंद्र मिश्रा,रुकसार खां,संतोष रावत,लईक खां,शुएब खां,सभासद मो.इद्रीस,परवेज़ अहमद आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद सुहेल