Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

कम्पोजिट विद्यालय गनौली व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाह लाल में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया मीना का जन्म दिवस

1 min read
Spread the love

अयोध्या। मीना मंच कार्यक्रम की शुरुआत 24 सिंतबर 1998 को हुई थी। इसीलिए 24 सितंबर को मीना के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।मीना मंच का गठन जिले के प्रत्येक विद्यालय किया गया है। मीना का जन्मदिन 24 सितंबर को प्रति वर्ष प्रत्येक विद्यालय में मनाया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को शिक्षा क्षेत्र रुदौली के कम्पोजिट विद्यालय गनौली में मीना का जन्मदिन केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे मीना मंच की अध्यक्ष अध्यक्ष कक्षा 6 की छात्रा शिफा बानो और पावर एंजेल कक्षा 7 की छात्रा रियापांडे द्वारा संयुक्त रुप से केक काटकर मीना का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को प्रधानाध्यापक अकील अहमद की देखरेख में केक एवं चॉकलेट का वितरण किया गया जिससे सभी बच्चों में काफी हर्षोल्लास का माहौल रहा।कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षिका एवं मीना मंच की सुगम कर्ता श्रीमती सुजाता चौरसिया ने मैं लड़की हूं मुझे पढ़ना है गीत के माध्यम से छात्र-छात्राओं में प्रेरणा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया।सहायक अध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मीना के चरित्र के द्वारा अपने सहपाठियों को अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने एवं सर्वांगीण विकास करने का मन्त्र दिया और बच्चों को शिक्षाप्रद बातें बताते हुए मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की अपील की।
प्राथमिक सेक्शन की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुडिया सिंह ने कहा कि मीना की कहानियों से शिक्षा लेकर हम सभी को मेहनत से पढ़ाई करना चाहिए जिससे अच्छा भविष्य बन सके। कम्पोजिट विद्यालय गनौली के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने मीना के चरित्र पर रोशनी डालते हुए बताया कि मीना यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित एक काल्पनिक चरित्र है। 24 सितंबर को मीना चरित्र को कहानी का रूप दिया गया है। इसी दिन मीना का जन्मदिन मनाया जाता है। मीना एक छोटी सी बालिका है जो लिंग-भेद, बालिका शिक्षा,बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम, स्वास्थ्य एवं सफाई व अन्य प्रमुख सामाजिक बुराइयों से लड़ती है।उक्त अवसर पर श्रीमती सरिता,श्री ताजदार जिब्रिल, सुश्री साधना,अर्चना सोनकर एवं श्रीमती प्रियंका की उपस्थिति काफी सराहनीय रही।
वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाह लाल में मीना का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी डाक्टर मोहम्मद शमीम और विशिष्ट अतिथि आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर मोहम्मद आसिफ रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी विशाल यादव ने की। इस अवसर पर मीना नामक काल्पनिक पात्र को विद्यालय की छात्राओं ने बखूबी निभाया तथा केक काट कर सभी बच्चों में वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक डाक्टर मोहम्मद कलीम ने किया जबकि मीना सुगम कर्ता रईसा खातून काल्पनिक पात्र मीना संबंधित कहानियां सुनाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं शिक्षा एवं समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व के लिए जागरूक किया।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *