Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन की तैयारियों का अधिकारियों ने जायजा लिया

1 min read
Spread the love

अयोध्या- रामनगरी अयोध्या का नया घाट का नाम बदलकर लता मंगेशकर चौक हो गया है।जिसका 28 सितंबर को उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाना है।इस पूरे कार्यक्रम में लता मंगेशकर के परिवार को निमंत्रण किया गया है।जिसमें लता मंगेशकर के भतीजे आदित्य मंगेशकर मौजूद रहेंगे।इसके साथ साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री व प्रदेश सरकार के कई मंत्री व कुछ विशेष मेहमान इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।मुंबई फिल्मी दुनिया से फिल्मी स्टार भी शामिल होंगे।अयोध्या लता मंगेशकर चौक पर कार्य बहुत तेजी से चल रहा है।वीणा लगा दी गई है। अयोध्या को सजाया जा रहा है।जिसको लेकर आज लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन की तैयारियों का जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने जायजा लिया।और लता मंगेशकर चौक और राम कथा पार्क कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। तो वही संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को निर्देश जारी किया।इस दौरान डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, लता मंगेशकर जी के परिवार के लोग, वह कुछ विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे, अयोध्या के साधु संत भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया लता मंगेशकर चौक कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्थित रहेगा दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो का सामना नहीं करना पड़ेगा उचित व्यवस्थाएं कराई जाएंगी।इस पूरे कार्यक्रम मे वर्चुअल तौर पर प्रधानमंत्री लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेगे।तथा सिने अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हो सकते हैं।वही अयोध्या के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। राम नगरी के वरिष्ठ साधु संत भी लता मंगेशकर चौक से उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किया जाएगा।श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सख्त और राम नगरी का सुरक्षा घेरा रहेगा।आम जनमानस के लिए रूट डायवर्जन जारी होगा।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *