महिला की तहरीर पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
1 min readरूदौली(अयोध्या)रुदौली पुलिस ने महिला की तहरीर पर सास,ससुर,ननद व पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज प्रथा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सफीना अख्तर पुत्री मुस्ताक अहमद निवासी भेलसर की शादी इसी कोतवाली क्षेत्र के हलीम नगर निवासी मोहम्मद कासिम पुत्र अब्दुल करीम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 24 जुलाई 22 को हुई थी।आरोप है कि विपक्षी जन के परिजन सास फहमीदा बानो, ससुर अब्दुल करीम,ननंद फायजा बानो, जेठानी साहिबा,देवर आकिब द्वारा ताना दिया जाता था और कम दहेज की बात को लेकर मेरे पति द्वारा मेरी पिटाई की गई।किसी तरीके से रिश्ता न बिगड़े मैं सब कुछ सहते हुए व पति के जुआ खेलने व शराब पीने की बात मैंने मायके वालों से छिपाया।साथ ही पीड़ित महिला ने बताया कि 21 सितंबर को मेरे पति द्वारा मायके वालों से ₹300000 मांगने की बात कही।मेरे मना करने पर मेरी पिटाई की और सभी जेवरात छीन लिया।इतना ही नहीं बिना डाक्टरी सलाह के मुझे दवा खिला दिया जिससे 3 सप्ताह का बच्चा भी खराब हो गया।मुझे बंधक बनाकर मेरे पति मुझे जान से मारना चाह रहे थे इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई।पुलिस पहुंचने के पहले मेरे पति कासिम के द्वारा तलाक तलाक तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से मुझे बाहर निकलवाया तब मेरी जान बची।अब मैं अपने मायके पहुंची आते समय पति के द्वारा मेरे अब्बू व भाई को जान से मारने व अश्लील वीडियो ऑडियो वायरल करने की धमकी दी गई।मामले को लेकर कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर सास फहमीदा बानो,ससुर अब्दुल करीम,ननंद फ़ायजा बानो,पति मोहम्मद कासिफ समेत 6 लोगों के खिलाफ धारा 498 ए,323,313,506 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।