दो गोकशों के गोकशी से अर्जित नाजायज़ संपत्ति से निर्मित मकान कुर्क
1 min readरूदौली(अयोध्या)। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेलसर में शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर दो गोकशों के मकान की कुर्की की कार्यवाही की गई। रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलसर में शनिवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार के आदेश पर भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव, रुदौली कोतवाल शशिकांत यादव व भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी की मौजूदगी ग्राम पंचायत भेलसर गांव में डुग्गी पिटवाकर ग्रामवासी दो गोकश सलाहू पुत्र कुतुन उर्फ कुत्तन व इरफान पुत्र मुन्नन के मकान के कुर्की की कार्यवाही की गई। कोतवाल शशिकांत यादव उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कि जिलाधिकारी नीतीश कुमार के आदेश पर उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव की उपस्थिति में तहसील क्षेत्र के ग्राम भेलसर निवासी सलाहू पुत्र कुतुन उर्फ कुत्तन के गोकशी से अर्जित नाजायज संपत्ति से बनाया गया 26 लाख का पक्का मकान व इरफान पुत्र मुन्नन का गोवंश पशुओं का वध कर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से बनाए गए 2 लाख 60 हजार के मकान के कुर्की की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त मुल्जिमों के विरुद्ध कोतवाली रूदौली व थाना पटरंगा में गोकशी व गैगेस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है।
मोहम्मद सुहैल