लता मंगेशकर चौक का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
1 min readअयोध्या-धर्म की नगरी अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज को उद्घाटन किया है।इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई मंत्री व नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीणा निर्माता राम सुतार से भी मुलाकात की।इसके बाद वह रामकथा पार्क के लिए रवाना हो गए।लोकार्पण समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी मौजूद रहे।अब से रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश भी दिया।दरसअल अयोध्या में स्वर कोकिला लता मंगेशकर चौक का निर्माण सरयू नदी के तट पर स्थित नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपए के अनुमानित बजट से विकसित किया गया है. चौक में 14 टन वजनी और 40 फीट लंबी वीणा को लगाया गया है.गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने वाले मूर्तिकार पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राम सुतार ने वीणा बनाया है. वीणा में कमल के पुष्प मां सरस्वती का चित्र उकेरा गया है. यह काम दो महीने में पूरा हुआ है.यह स्मारक पर्यटकों और संगीत प्रेमियों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र होगा. जबकि यह देश का पहला स्थान होगा, जहां अमर सुरीली आवाजों को शहर से जोड़ने के लिए इतना विशाल संगीत वाद्ययंत्र स्थापित किया गया है।समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित कुछ चुनिंदा संत-धर्माचार्य मौजूद हैं।
मोहम्मद आलम