योगी मंदिर से सीएम योगी की मूर्ति रहस्यमय तरीके से गायब
1 min readअयोध्या-अयोध्या से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित कल्याण भदरसा मजरे में निर्मित श्री योगी मंदिर से सीएम योगी की मूर्ति रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मूर्ति को पुलिस की गाड़ी से आए हुए लोग उठाकर ले गए है। लेकिन पुलिस इस मामले को गलत बता रही है। उनके मुताबिक मंदिर का निर्माण करवाने वाले प्रभाकर मौर्या ने मूर्ति को स्वंय गायब किया है। इस बीच प्रभाकर को भी लापता बताया जा रहा है। उसका मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ है। और रविवार को राजस्व विभाग की टीम भी इस भूमि की पैमाइश के लिए गई थी।बताते चलें कि कल्याण भदरसा मजरे मौर्या का पुरवा में श्रीयोगी मंदिर का निर्माण स्थानीय निवासी व खुद को सीएम योगी का प्रचारक बताने वाले प्रभाकर मौर्या ने करवाया था। जिसकी जानकारी फैलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में कौतूहल का विषय बना हुआ था लेकिन इस बीच प्रभाकर के ही चाचा ने इसकी शिकायत करते हुए बंजर जमीन को हथियाने का आरोप लगाया तो प्रशासन इस मामले पर जांच शुरू कर दी। हालांकि रविवार की दोपहर को सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। प्रतिमा के गायब होने के बाद आसपास चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। आस-पास के लोगों ने बताया कि मूर्ति को पुलिस के लोग उठाकर ले गए। जबकि पुलिस कैमरे के सामने आने से मना करते हुए बताया है कि मंदिर का निर्माण करने वाले ने ही मूर्ति को गायब किया। हालांकि इस बीच सच क्या है यह किसी को नहीं पता।ज्ञात हो कि अयोध्या में सीएम योगी का मंदिर बनने का मामला बीते दिनों सामने आया था। लेकिन मंदिर निर्माण के साथ ही यह विवादों में आ गया। आरोप लगा कि मंदिर बनवाने वाले प्रभाकर मौर्या ने अपने चाचा रामनाथ मौर्या की जमीन पर कब्जा करने की नियत से यह मंदिर बनवाया।दरसअल इसको लेकर रामनाथ मौर्या ने सीएम योगी को पत्र भी लिखा और जांच की मांग की थी।इसको लेकर अधिकारियों का दल जांच करने पहुंची थी।
मोहम्मद आलम