8 वर्षीय बालक का अपरहण प्रयास हुआ विफल
1 min readगुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की नगर पंचायत समधन के मोहल्ला दारा सराय में रोज की तरह स्कूल में पढ़ने के लिए बुधवार 8 वर्षीय बालक शोएब खान उर्फ छोटू पुत्र जमील अख्तर रोज की तरह मदरसा कदरिया अनवारुल उलूम स्कूल में पढ़ने गया था समय तकरीबन 11:30 बजे दिन सोएब पानी पीने के लिए मदरसा के बाहर लगे हैंड पाइप पर पानी पीने आया तभी एक अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल से बाहर खड़ा था जिसने बच्चे को दबोच कर नीली अपनी बाइक पर बैठाकर चल दिया बालक कूद पड़ा कूदने के बाद युवक ने दौड़ा कर पकड़ लिया और मारपीट कर दोबारा बाइक पर बैठा लिया और बाइक लेकर भागने लगा जैसे ही रियूरी तालाब के पास पहुंचा किसी कारण बस बाइक धीमी होने पर बच्चा मोटरसाइकिल से कूदकर भाग खड़ा हुआ और चिल्ला कर अपने घर जैसे तैसे पहुंचा परिवार के लोगों को उसने आपबीती घटना को बताया कि मेरे साथ इस तरह की अनहोनी हुई है तब जाकर परिवार व मोहल्ले के लोगों ने उसके बताए हुए स्थान पर खोजबीन की तब तक नीली बाइक मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो चुका था वही बालक के पिता ने गुरसहायगंज कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
नगर के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत समधन में कुछ दिनों से सनसनी फैली हुई है कि नगर के मक्का के खेतों में कुछ अज्ञात लोग देखे जा रहे हैं जिससे किसी गिरोह पड़े होने की आशंका जताई जा रही है जिससे नगर में सनसनी फैली हुई है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए जिसे पुलिस को सूचना देनी चाहिए सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कराई