मोनिस मेंस पार्लर एंड हेयर सलूशन शॉप का हुआ शुभारंभ.
1 min readअयोध्या-अयोध्या रोड स्थित बेनीगंज की अवधपुरी कॉलोनी नियर एलआईसी ऑफिस के पास मोनिस मेंस पार्लर एंड हेयर सलूशन का हुआ शुभारंभ. इस मेंस पार्लर का शुभारंभ परशुरामपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह ने फीता काटकर किया वही मोनिस मेंस पार्लर के प्रोपराइटर जुनेद सलमानी ने बताया कि हमारे यहां इस पार्लर में गंजापन से पाएं छुटकारा मात्र 2 घंटे में जो लोगों को विग लगवाने के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता था। अब उन लोगों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा इस पार्लर में मात्र 2 घंटे में बिक लगाई जाएगी और वह भी उचित रेट में क्योंकि गंजापन से लोग काफी परेशान हैं और इसका सलूशन फैजाबाद में भी निकल आया है।मोनिस मेंस पार्लर एंड हेयर सलूशन में हर प्रकार के मसाज बाल कटिंग सेविंग व विग लगाई जाएगी जिससे लोगों का गंजापन दूर होगा और लोग स्मार्ट दिखेंगे. इस अवसर पर जाकिर सलमानी रिजवान सलमानी गोलू सैफी आदि सम्मानित लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मोहम्मद आलम