सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम छोड़कर थामा कांग्रेस का दामन
1 min readअयोध्या। एआईएमआईएम भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष तौफीक अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम छोड़कर पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री के समक्ष कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर सम्मिलित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा इतनी बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक समुदाय का कांग्रेस पार्टी के प्रति झुकाव यह साबित करता है की कांग्रेस पार्टी ही अति पिछड़े एवं अल्पसंख्यक की आवाज दमदार और निडर तरीके से उठा सकती है तथा इनका हित कांग्रेस पार्टी में ही सुरक्षित है।श्री निर्मल खत्री ने कहा इस समय देश में उस विचारधारा के लोगों का शासन है जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या कराई, यह विचारधारा नफरत, विभाजन और तानाशाही की पोषक है। इन विचारधारा वाले व्यक्तियों के हाथ में हमारे देश का लोकतंत्र और संविधान सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ता। श्री निर्मल खत्री ने कहा आज पूरे देश में आम आदमी के हितों की बात करने वाला सिर्फ एक नेता राहुल गांधी ही है बाकी विपक्षी दलों के मुखिया जहां सिर्फ चुनाव में ही सड़कों पर दिखाई पड़ते हैं वही हमारे नेता राहुल गांधी इस देश में पांव पसार रही वैमनस्यता के विरुद्ध और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में सम्मिलित हुए तौफीक अहमद को भदरसा नगर पंचायत का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए सम्मिलित कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया की उनके हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर रहेगी। ए आई एम आई एम छोड़कर कांग्रेस में आए नगर पंचायत अध्यक्ष तौफीक अहमद खान ने कहा कांग्रेस के अलावा सभी राजनीतिक दल अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ अपना वोट समझते हैं उनके हितों की रक्षा तथा इस वर्ग में फैली गरीबी और पिछड़ेपन को दूर करने के लिए किसी भी राजनीतिक दल ने कोई ठोस प्रयास नहीं किया। सिर्फ कांग्रेस पार्टी मैं ही अल्पसंख्यक समुदाय का हित सुरक्षित है।इस अवसर पर ए आई एम आई एम छोड़कर कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होने वालों में प्रमुख रूप से तबरेज खान ,शरीफ शाह ,लुकमान अंसारी, मुनीर खान, मोहम्मद मोहसिन खान ,संतराम कोरी, इमाम रजा, मोहम्मद शकील खान, रज्जू कुरैशी आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामदास वर्मा ,कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम, सबी उल हसन पप्पू , शाहिद सिद्धकी, रामसनेही निषाद ,अखंड प्रताप यादव, राम मिलन यादव, रोहित यादव ,प्रदीप वर्मा, तनवीर अहमद आदि उपस्थित रहे।
मोहम्मद आलम