रामलीला में 12 वर्षो से रावण का रोल निभा रहे कलाकार की हुई अचानक मौत
1 min readअयोध्या।रुदौली तहसील क्षेत्र के एक गांव में चल रही रामलीला मंचन के दौरान रावण का रोल निभा रहे कलाकार की हृदयाघात रुक जाने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम।जानकारी के अनुसार रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार में चल रही रामलीला मंचन में रावण का रोल निभा रहे कलाकार पतिराम रावत पुत्र ननकऊ रविवार की बीती रात रावण का अभिनय करने के बाद मंच के बगल बने चेंजिंग रूम में जाते समय अचानक मंच पर गिर पड़े और वहां पर मौजूद कलाकारों ने उन्हें जाकर उठाया।उनकी उनकी हालत गम्भीर देखते हुए रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को फोन किया और साथ ही पीआरवी डायल 112 की पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पीआरवी डायल 112 की पुलिस व 108 एम्बुलेंस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची जिन्हें समिति के अध्यक्ष ने एम्बुलेंस से तत्काल सीएचसी रूदौली इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहां उन्हें देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इस हिर्दयरम विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि ऐहार गांव में लगभग 46 वर्षों से चल रही रामलीला में पतिराम पुत्र ननकऊ 57 वर्ष लगभग 12 वर्षों से रावण का अभिनय का रोल करते चले आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पतिराम रावत के दो लड़के व दो लड़की हैं जिसमें एक बड़ी लड़की रेखा रावत 25 वर्ष की शादी हो चुकी है जिसमें एक लड़की रचना रावत 19 वर्ष बीए प्रथम की छात्रा है दो लड़के विक्की रावत 16 वर्ष इंटर का छात्र है व विक्रांत रावत 12 वर्ष सातवी कक्षा का छात्र है पत्नी व बच्चों का रोरोकर बुरा हाल है। रामलीला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पतिराम रावत का अंतिम संस्कार सोमवार को गमगीन माहौल कर दिया गया।
मोहम्मद आलम