कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई जुमे की नमाज
1 min readअयोध्या-देश में पीएफआई संगठन पर रोक लगने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या जिले में जुमा की नमाज सकुशल संपन्न हो गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि पीएफआई संगठन पर बैन लगने के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट कर दिया गया था। इसी क्रम में आज जुमा की नमाज थी, जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जहां-जहां भी जुमा की नमाज अदा की जाती है उन मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।वही अयोध्या एसपी सिटी मधुबन सिंह व सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी टीम के साथ पैदल गश्त करते हुए जनपद वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच पीएफआई संगठन पर बैन लगने के बाद आज जुमा की नमाज सकुशल संपन्न हो गई।
मोहम्मद आलम