आशीष कैलाश वैश्य व मनीष वैश्य पांच वर्षो से लगातार जायरीनों के लिए लगा रहे स्टाल
1 min readअयोध्या। नगर में लगभग पांच वर्षों से लगातार बारह रबीउल अव्वल के मौके पर रूदौली नगर के कजियाना वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य द्दारा छोले व चावल का स्टाल लगाकर जश्ने ईदमिलादुन्नबी में दुर दराज से आने वाले जायरीनों व नगर वासियों के लिए छोले चावल का वितरण किया गया।वहीं मनीष वैश्य उपाध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मंडल व सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा भी जश्ने ईदमिलादुन्नबी के प्रोग्राम में आए हुए सभी जायरीनों को छोले व चावल का वितरण किया । उनका कहना है कि ऐसे कार्य करने से सामाजिक सद्भाव व आपसी भाईचारा का संदेश की जागृति होती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुद्धराम लोधी सभासद , राम नरेश कौशल, मुकेश कौशल उपाध्यक्ष भाजयुमो नगर ,अमन वैश्य मंत्री भाजयुमो,अरुण,असद किशन जी, टिंकू ,रमन,आशीर्वाद गुप्ता,नारायण,चंद्र शेखर,पप्पू व आदि मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम