रूदौली में अकीदत और एहतराम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
1 min readअयोध्या।रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो अलैहे वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का जश्न शनिवार को अकीदत व एहतराम के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।रूदौली नगर की मस्ज़िदों को रोशनी व रंग बिरंगी झालरों व फूलों से खूब सजाया गया। रूदौली नगर के गली मोहल्लों को तरह तरह की झालरों व कुम कुमों से सनाया गया और आने वाले रास्तों पर बड़े बड़े खूबसूरत गेट बनाये गए।जिसे देखने के लिए रुदौली नगर सहित दूर दराज़ गांवों व अन्य जगहों से आने वाले अकीदतमंदों का पूरी रात तांता लगा रहा।रूदौली नगर के नवाब बाजार चौराहे पर बनाए गए खूबसूरत पंडाल में चल रहे जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्ललाहो अलैहे वसल्लम के यौमे-ए-पैदाईश के मौके महफिले मिलाद का आयोजन किया गया जिसको हज़रत मौलाना गुलाम खैरूल बशर रुदौलवी, मुफ्ती गुलाम रसूल रायबरेली, मुफ्ती मंज़ूर रजा अमेठी, मौलाना अरशद रजा अमेठी, कारी यूसुफ रजा अमेठी, मौलाना जुबैर अहमद जगदीशपुर, कारी जुल्फिकार रजा सहित अन्य उलमाओं द्दारा हज़रत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए विशाल सभा को संबोधित किया जहां हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।जश्ने ईद मिलादुन्नबी में आने वाले जायरीनों के लिए रूदौली नगर की अंजुमनों की तरफ नगर के हर गली मोहल्लों में स्टाल लगाकर जायरीनों के खाने पीने का बेहतरीन इन्तिजाम किया गया।
मोहम्मद आलम