Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

1 min read
Spread the love

रूदौली(अयोध्या)। मदरसा एहले सुन्नत रजाए मुस्तफा सीवार में शनिवार की रात जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्ललाहो अलैहे वसल्लम का आयोजन किया गया।लोगों ने मदरसे को रंग बिरंगी झालरों ,व ट्यूब लाइटों से खूब सजाया गया और उलमाओं के पंडाल को बहुत ही खुंब सूरत अंदाज से सजाया गया जहां देर रात तक तकरीरी प्रोग्राम चलता रहा।आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना सलमान रहे उसके अलावा मौलाना मासूम रज़ा,मौलाना शमसाद, कारी नदीम व शायर कारी नौशाद आदि रहे।प्रोग्राम का आगाज़ क़ुरआने पाक की तिलावत से शुरू किया गया उसके बाद कारी इरशाद ने नबी की यौमे विलादत के मौके पर बेहतरीन नातेपाक पढा उसके बाद मुख्यातिथि मौलाना सलमान ने नबीए पाक सल्ललाहो अलैहे वसल्लम की यौमे-ए-विलादत व सीरते मुस्तफा सल्ललाहो अलैहे वसल्लम पर उलमाओं ने तफसील से रौशनी डाली।
10 अक्टूबर रविवार की सुबह लगभग 11 बजे मदरसा एहले सुन्नत रजाए मुस्तफा से हज़रत मौलाना इदरीस रज़ा खान की कयादत में दर्जनों गाड़ियों को सजाकर लंबे गाड़ियों के काफले के साथ मदरसे के बच्चों सहित सैकडी संख्या नवजवानों द्दारा हाथों में रिसालत का अपने मुल्क का तिरंगा झंडा लेकर लंबे काफिले के साथ निकले जुलूसे मोहम्मदी में शामिल होकर निकले लम्बी कतारों के साथ शामिल लोगों द्दारा नबीए पाक की आमद के मुबारक मौके पर नबीए रहमत सल्ललाहो अलैहे व्सल्लम की शान में नारे लगाते हुए व नाते पाक का नज़रानाए अकीदत पेश करते हुए जुलूसे मोहम्मदी का सैलाब सीवार से निकलकर बेगमगंज गांव होते हुए बेगमगंज के मदरसा पहुंचा जहां महफिले मिलाद का आयोजन किया गया।महफिले मिलाद में काफी संख्या में मौजूद अकीदतमंदों को सम्बोधित करते हुए हज़रत मौलाना मोहम्मद इदरीस रज़ा खान ने कहा की हम लोग 12 रबीउल अव्वल को नबीए पाक की विलादत क्यों मनाते हैं इसपर तफसील से रौशनी डाली।उसके सलातो सलाम पढ़कर मुल्क की खुशहाली ,अमन, शांति व भाई चारे की सलामती की दुआ बाद जुलूसे मोहम्मदी आगे बढ़ता हुआ हैदरगंज पहुंचकर समाप्त हुआ।उसके अलावा कोपेपुर ,हसनामऊ ,शुजागंज, सीवन बाजिदपुर आदि गांवों में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सत्तीचौरा चौकी पुलिस पुरी मुस्तैदी के साथ जुलूसे मोहम्मदी का प्रोग्राम सम्पन्न होने तक मौजूद रही।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *