बिजली का तार गिरने से एक व्यक्ति व गाय की मौत
1 min readअयोध्या।रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अख्तियारपुर मे बीती रात 2 बजे बिजली का तार गिरने से एक व्यक्ति व एक गाय की मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही कोतवाल रूदौली शशिकांत यादव व भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे ले लिया और पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 2 बजे अख्तियार पुर गांव में बिजली का तार टूटकर एक पेड़ की शाख पर गया जिससे तार जमीन पर गिर गया जिसकी चपेट में आकर शिव गोविंद पुत्र सरजू 50 वर्ष की मौत हो गई जिसके शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। ।पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलास वर्मा ने बताया की हमारे ग्राम सभा अख्तियार पुर मे बीच गांव से ग्यारह हजार की बिजली के तार गए हुए है जिसके खम्भे व तार जर्ज़र अवस्था मे हो चुके है जैसे दुख हरन लोहार के दरवाजे एक पोल झुक गया है जिससे वहां पर बिजली के तार लटके हुए है और गांव के गजराज फ़ौजी के दरवाजे पर एक पोल चिटका हुआ है जिसकी शिकायत बिजली विभाग मे कई बार की गई लेकिन जैसे बिजली विभाग कान में तेल व आँखों पर पट्टी बांधे हुए है।उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी गांव में आते है बिजली बिल वसूली व मीटर रीडिंग लेकर चले जाते है लेकिन आज तक जर्ज़र खम्भे व लटके हुए तार की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई। राम कैलास ने कहा कि अगर इन खम्भो व लटके हुए तारों को बिजली विभाग ने शीघ्र ही सही नहीं कराया तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग की होंगी।
मोहम्मद आलम