सरयू के रौद्र रूप ने चारों तरफ बाढ़ के हालात पैदा कर दिए
1 min readअयोध्या-पिछले दिनों हुई बारिश और नेपाल के बैराज से छोड़े गए पानी से सरयू नदी उफान पर है। सरयू के रौद्र रूप ने चारों तरफ बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। बाढ़ से बचने के लिए गोंडा क्षेत्र से नाव के सहारे आ रहे लोगों की नाव बीच मझधार में फस गई। गनीमत की बात रही कि नाव चलाने वाला पतवार अपनी सूझबूझ से नाव को किसी तरह के पेड़ के सहारे रोक लिया था, जिस वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर सभी को सकुशल बचा लिया। गौरतलब है कि गोंडा क्षेत्र में बाढ़ से बचने के लिए कुछ लोग नाव के सहारे सोहावल में बने बाढ़ राहत कैंप आ रहे थे। इसी दौरान उनकी नाव सरयू के उफान में फस गई। बताते चलें कि ढेमुआ पुल को बंद किया गया है जो कि अयोध्या और गोंडा को यह पुल जोड़ती है। इसलिए लोग नाव के सहारे नदी के रास्ते होकर सोहावल में बने बाढ़ पीड़ित राहत कैंप में पनाह लेने के लिए आ रहे थे। नाव में सवार कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर सभी लोगों को मोटर बोट के जरिए सरयू की उफान से बचाने में कामयाबी हासिल की। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में जनपद गोंडा के प्रशासन की भारी लापरवाही देखने को मिली है।
मोहम्मद आलम