मेयर पद के प्रत्याशी व भाजपा नेता के घर पर ट्रक से हमला
1 min read
अयोध्या-बीती रात अयोध्या नगर निगम के मेयर पद के भावी प्रत्याशी व भाजपा नेता शरद पाठक बाबा के आवास पर अज्ञात ट्रक वाले ने हमला कर दिया। आवास पर हुए हमले के बाद शरद पाठक बाबा निकले बाहर तो ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। पड़ोसियों व निजी सुरक्षाकर्मियों के सजगता के कारण शरद पाठक बाबा की जान बच सकी। इस घटना के बाद हमला करने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, लेकिन आगे साई दाता कुटिया के पास ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए यश पाठक बाबा ने बताया कि साजिश के तहत इस तरह हमला करने की आशंका जताई जा रही है।इस तरह से हुए हमले में शरद पाठक बाबा के आवास पर लगे गेट तथा 1 कार 2 स्कॉर्पियो गाड़ी में नुकसान हुआ है।सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात की घटना कैद हुई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि एक बार ट्रक ने आवास पर हमला किया था लेकिन फिर दोबारा घूम कर आया फिर किया आवास पर हमला किया।गौरतलब है कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के देवकाली बाईपास चौराहा, अंबेडकर नगर रोड पर मेयर पद के भावी प्रत्याशी शरद पाठक बाबा का आवास है। इस मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा होने के क्यास लगाए जा रहे हैं।
मोहम्मद आलम