एक ही गांव से एक साथ तीन किशोरियां लापता क्षेत्र में फैली सनसनी
1 min readरूदौली(अयोध्या)।मवई थाना क्षेत्र से एक ही गांव से तीन किशोरियां के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है तीनों किशोरियां एक ही दिन अपने अपने घर से गायब हुई हैं। गायब हुई किशोरियों के परिजनों ने मवई थाने में लिखित तहरीर दी है तहरीर मिलने के बाद मवई पुलिस लापता किशोरियों को बरामद करने का प्रयास कर रही है।
मवई थाना क्षेत्र के एक ही गांव से तीन किशोरियों के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने से किशोरियों के परिजनों तथा क्षेत्र में सनसनी फैली हुई वहीं परिजनों का कहना है कि तीनों किशोरियां एक साथ में ही रहती थी कहीं भी आती जाती थी तब भी तीनों साथ में ही रहती थी और शाम को तीनों एक साथ शौच के लिए निकली थी जिसके बाद वह देर रात तक घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने किशोरियों जी खोजबीन शुरू किया काफी तलाश करने के बाद भी तीनों किशोरियों का कहीं भी कोई सुराग नहीं लग सका।जिसके बाद गायब हुई किशोरियों परिजनों ने मवई थाना में तहरीर देकर किशोरियों को बरामद करने की गुहार लगाई है वहीं तहरीर मिलने के बाद मवई पुलिस सक्रिय हो गई है और मुकदमा दर्ज कर किशोरियों को बरामद करने की कोशिशें शुरू कर दिया है। इस सम्बन्ध मवई थाना प्रभारी नीरज सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।
मोहम्मद सुहैल