रूदौली में धरती पुत्र स्वर्गीय नेता जी को सपाइयों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
1 min readरूदौली(अयोध्या)।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री समाजवादी पार्टी के संरक्षक धरती पुत्र की उपाधि व नेता जी के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी को रूदौली के सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पार्क में शोक सभा का आयोजन कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा की अध्यक्षता राम नरेश गुप्ता व संचालन मीरापुर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि नगर व समाजवादी पार्टी के नगर महासचिव प्रदीप यादव ने किया।
शोक सभा को संबोधित करते हुए सपा नेताओं ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के प्रति गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया सभासद प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने कहा कि नेता जी का जाना बेहद दुखद है उनके चले जाने से एक युग का अंत हो गया है उनके जैसा नेता इस पृथ्वी पर सिर्फ एक बार ही जन्म लेता है कहा कि नेता जी के द्वारा किये गए कार्य अविस्मरणीय हैं उन्हें सदैव याद किया जाएगा वे हम सभी के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे उनका नाम युगों युगों तक अमर रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा मे अन्य सपा नेताओं ने भी नेता जी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धेय नेता जी को श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व जिपं अध्यक्ष श्री रामनरेश गुप्ता, चेयरमैन नगर पालिका परिषद रुदौली जब्बार अली, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अफसर रजा़ रिजवी, पूर्व जिपं सदस्य तनवीर खाँ मुन्ने, रामेश्वर यादव,राजित राम रावत, मोहम्मद रईस खान, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हाजी अमानत अली, हाजी जहीर खाँ, अतीक अहमद, सभासद उस्मान अन्सारी, इरफान खान, अजीम खाँ, शिव प्रकाश कसौधन, गुलाम अन्सारी, मोहम्मद फारुक, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद मुकीम, पूर्व सभासद ताजउद्दीन पप्पू, शफीक पाकोली, हनीफ अन्सारी, वरिष्ठ नेता सरफराज नसरुल्लाह, डाक्टर पुष्कर यादव, विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव, नगर अध्यक्ष मोहम्मद आमिर खाँ, व्यापार मण्डल महामंत्री मोहम्मद शारिक चौधरी, मतीन अहमद, अमरनाथ यादव, मोहम्मद आसिफ, कबीर भाई, अबसार शेख मुशीर, युवा नेता रजी अन्सारी, मोहम्मद शरी़फ, असलम, सहित तहसील रूदौली के विद्वान अधिवक्ता व विधानसभा क्षेत्र तमाम सपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद सुहैल