विक्षिप्त महिला के पास वर्षों पुराना नक्शा मिलने से मचा हड़कंप, एसडीएम ने दिये जांच के आदेश
1 min readअयोध्या। तहसील दिवस के दौरान एक विक्षिप्त महिला के पास ग्राम सभाओं से संबंधित कई वर्ष पुराना नक्शा मिलने से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। विक्षिप्त महिला महीनों से दिन में इधर-उधर टहल कर तहसील परिसर में रात को अपना ठिकाना बनाए हुए थी। उसके पास कई पानी की बोतलें व फटे पुराने कपड़े मौके पर मौजूद मिले।
इन्हीं कपड़ों में तहसील की ग्राम सभाओं का कई वर्ष पुराना कपड़ा का नक्शा मिलने से तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर अधिकारियों, तहसील कर्मियों सहित जनता की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा व उपजिला अधिकारी प्रशांत कुमार भी पहुंचे। भीड़ इकट्ठा होने पर विक्षिप्त महिला कहीं चली गई।
वहीं एसडीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि 351 ग्राम पंचायतों के नक्शे तहसील अभिलेखागार में सुरक्षित हैं। महिला के पास मिला नक्शा बहुत पुराना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार बीकापुर राजेश कुमार वर्मा को जांच कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया गया है।