सीएम योगी से मिलेगा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल
1 min readअयोध्या। रामपथ निर्माण को लेकर अधिकारियों से नाराज व्यापारी जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं। इसे लेकर शनिवार को तुलसी उद्यान में दोपहर 12 बजे व्यापारियों की बैठक बुलाई गई।
बैठक के दौरान बिंदुवार मांगों को रखा गया, जिसमें बताया गया कि मुआवजे की रकम को भी बढ़ाकर पांच से 20 लाख तक कर दिया जाए। मकान मालिक और किराएदार व्यापारियों के बीच सामंजस्य बैठाने का प्रयास करें। इसके साथ पूर्ण रूप से विस्थापित हो रहे व्यापारियों को समय से दुकान आवंटित की जाए।
बैठक में मौजूद समाजसेवी शरद पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखने की बात कही। व्यापारी नेता पंकज गुप्त ने बताया कि व्यापारियों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का गठन कर जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मांगा जा रहा है। व्यापारी नेता नंदलाल गुप्त, प्रेम सागर मिश्र, अचल गुप्त, अवधेश यादव, जगदंबा यादव व रमेश गुप्त मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम