आनंद हॉस्पिटल में अद्भुत ऑपरेशन
1 min readअयोध्या-आपने सुना ही होगा की डॉक्टर भगवान का रूप होता है। ऐसे ही मिसाल शहर के आनंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर आनंद गुप्ता की ओर से देखने को मिली है।एक किसान की किशोरी का ट्यूमर का ऑपरेशन किया और किशोरी की जान बचाई।जहाँ डॉक्टर ने अपनी मानवता के आधार पर उसका सफल ऑपरेशन किया।बता दे कि अयोध्या शहर के आनंद मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में किशोरी के पेट से निकला 1 किलो बाल का गुच्छा मिला है। इस अद्भुत ऑपरेशन को वरिष्ठ सर्जन डॉ राकेश तिवारी ने किया। परिजनों के मुताबिक किशोरी 5 वर्ष से अपने टूटे हुए बाल व घरवालों के टूटे हुए बाल खा रही थी। यही कारण है की खाते-खाते पेट में बाल के गुच्छे बन गया। उसके बाद में ट्यूमर बन गया।और अयोध्या कटरा बाजार क्षेत्र के कौशल्या घाट मछवाना निवासी 14 वर्षीय की किशोरी की अचानक तबीयत खराब हो गई।आनन-फानन में चाचा ने प्राइवेट वाहन के जरिए शहर के नियावा स्थित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वही डॉक्टर आनंद गुप्ता ने किशोरी बच्ची की हालत नाजुक देख वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर राकेश तिवारी को फोन के जरिए सूचित किया।डॉ राकेश तिवारी ने पहुंचकर किशोरी का अल्ट्रासाउंड कराया, तो बच्ची के पेट में बाल के गुच्छे जैसा कुछ चीज दिखाई दिया। डॉ राकेश तिवारी ने सफल ऑपरेशन करके बाहर निकला। डॉ तिवारी के साथ डॉ इकबाल, शिव यादव एवं राजनाथ ने सहयोग किया। निकालें के बाल के गुछे का वेट किया गया तो उसका वजन 1 किलो निकला। जिससे उनके घर के परिजन इस ऑपरेशन से बहुत खुश दिखे और और धन्यवाद हम लोग को दिया।तो वही किशोरी की मां ने बताया कि करीब 2 वर्षो से उसके पेट मैं हल्की दर्द रहती थी। दर्द होने पर इसका इलाज श्रीराम अस्पताल में करा दिया जाता था। बाद में ठीक हो जाती थी। लग रहा था कि बच्चों को सामान्य दर्द रहता है।
मोहम्मद आलम