सीओ रुदौली के नेतृत्व में हटवाया गया अतिक्रमण
1 min readअयोध्या।वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अयोध्या मुनिराज के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम भेलसर चौराहा रुदौली रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान सीओ रुदौली आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया। इस अभियान में कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह व भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश द्विवेदी ने अपने हमराहियों सिपाही के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग की दोनों सर्विस रोड रुदौली रोड व शुजागंज मोड़ पर अतिक्रमणकरियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाया गया। अभियान की शुरुआत होते अतिक्रमणकरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस को देखकर ठेले रिक्शा चालक भागने लगे। और पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकरियों को कड़ी हिदायत दी गई कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान सीओ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया हैं। इस अभियान में ठेले, ऑटो रिक्शा व दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया हैं साथ ही ठेले व ऑटो रिक्शा चालकों को चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर ही रुकने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश द्विवेदी, कांस्टेबल ताहिर खान सहित आदि लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम