अपनी मां पर प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या का पुत्र ने लगाया आरोप दिया तहरीर
1 min readअयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर गांव में शुक्रवार की देर रात एक 40 वर्षीय युवक का अपने घर में फांसी के फंदे से लटकते हुए मिले शव में आया नया मोड़।पुत्र अंकित ने अपनी ही मां पर प्रेमी के साथ मिलकर पिता नकछेद की हत्या का आरोप लगाते हुए मवई थाने में तहरीर दी है।ग्राम द्वारिकापुर में शनिवार को स्व, राजाराम के लड़के नकछेद का शव घर के अंदर रखे बांस में बंधा हुआ लटकता पाया गया था।पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर शव को पी एम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।मृतक नकछेद के पुत्र अंकित ने मवई थाना पहुंच कर अपनी मां संगीता और गांव के ही एक युवक दरबारी पुत्र बब्बू पर नकछेद का गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस को दी गयी तहरीर में अंकित ने बताया कि मेरे पिता नकछेद जब शुक्रवार की रात को पेशाब करने गये तो दरवाजे के पास पहले से छिपे दरबारी ने मेरे पिता को गिरा दिया और पीछे से मेरी मां संगीता देवी भी पहुंच गई।दोनों ने मिलकर मेरे पिता की गला दबा कर हत्या कर दी।हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर टीन शेड में लगे बांस में धोती से बांध कर लटका दिया।अंकित ने अपनी मां का दरबारी के साथ अवैध सम्बन्ध होने का भी आरोप लगाया।
मोहम्मद आलम