गैंगेस्टर आरोपी की लगभग 56 लाख की संपत्ति कुर्क
1 min readअयोध्या।रुदौली कोतवाली अंतर्गत नबाब बाजार निवासी यूपी गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र एहसान की लगभग 56 लाख की अवैध संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने शनिवार को मु.अ.सं. 217/22 धारा 3(1)यूपी गैगस्टर एक्ट थाना मवई से सम्बन्धित आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र एहसान निवासी मोहल्ला नवाब बाजार कस्बा व कोतवाली रुदौली के द्वारा अपने आर्थिक,भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु गोवंश की हत्या कर गोमांश के विक्रय से अर्जित धन से निर्मित अवैध संपत्ति एक मकान 30×50 वर्ग फुट जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 56 लाख रुपये को जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या के आदेश वाद सं. 202204230004195के अनुपालन मे नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी मे गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1)के तहत नियमानुसार कुर्की की कार्यवाही की गयी।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुदौली देवेंद्र सिंह,प्रभारी निरीक्षक पटरंगा नीरज सिंह, उपनिरिक्षक प्रमोद कुमार यादव व अविनाश चंद्र,का,अनिल पटेल,नरेंद्र यादव,जीत बहादुर,सुदीप कुमार आदि शामिल रहे।
मोहम्मद आलम