आरटीआई एक्टिविस्ट ने विधुत विभाग से बड़े बकायेदारों सहित कई विंदुओं पर मांगी सूचना
1 min readअयोध्या।रूदौली क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एटिविस्ट इंजीनियर सरफराज नसरुल्लाह ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खण्ड रूदौली से कई विंदुओं पर सूचना मांगी है।उन्होंने विधुत वितरण खण्ड रूदौली के अंतर्गत आने वाले विजली के बीस बड़े बकायेदारों के नाम एंव अलग अलग बकाया की कुल धनराशि कर्मानुसार क्या है और इन बकायेदारों को आपके द्दारा प्रारूप एक में बकाया धनराशि के लिए क्या सभी लोगों को डिमांड नोटिस जारी किया गया है अथवा नहीं।अगर नहीं जारी किया गया है तो उसके किया कारण हैं। विजली के इन बीस बड़े बकायेदारों में सभी लोगों को विजली विभाग द्दारा वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया है अथवा नहीं यदि हां तो उसकी आरसी व जारी करने की तिथियां क्या हैं।
मोहम्मद आलम