घर मे जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min readअयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं अपराध की रोकथाम अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा अभियान के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामराज चौधरी ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि ग्राम भेलसर में एक घर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रामराज चौधरी ने अपने हमराहियों के साथ भेलसर गांव पहुंचकर एक मकान में जुआ खलते हुए मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू पुत्र मोहम्मद सलीम ,दिनेश कुमार पुत्र राम कुमार व सुभाष पुत्र पन्नालाल निवासी भेलसर को रंगे हाथों पकड़ लिया जुआ खेल रहे फड़ से 2670 रूपये और ताश के 52 पत्ते एक गमझा बरामद हुआ।पकड़े गए अभियुक्तों की जामा तलाशी लेने पर 680 रुपये व एक मोबाइल बरामद किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक रामराज चौधरी, का,कुलदीप सिंह,अजय यादव व सूर्यभान भारती शामिल रहे ।पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध रूदौली कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 588 / 2022 धारा 3/4 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा दिया गया।
मोहम्मद आलम