Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

अधिकारी-कर्मचारी लुटे लोगों को भी लूटने में जुटे हैं: पवन पांडेय

1 min read
Spread the love

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व राज्य मंत्री तेज नरायन पांडेय पवन ने कहा कि राम पथ पर सड़क चौड़ीकरण के प्रभावित व्यापारियों और निवासियों के पर्चा शुदा जमीन, दुकान और मकान के बैनामे में सरकार ने लाखों रूपये स्टांप शुल्क वसूला, लेकिन मुवाबजा हजारों में दे रही है। प्रभावितों का रोजी-रोजगार और कारोबार चौपट है। ऐसे बुरे समय में अधिकारी तथा विभाग व्यपारियों को लूटने व उत्पीड़ित करने में जुटे हैं। तमाम पीड़ित शिकायत लेकर आ रहे हैं कि मुआबजा बनाने के नाम पर सहादतगंज से लेकर नयाघाट तक कमीशनखोरी का खेल खेला जा रहा है। अधिकारी-कर्मचारी लुटे लोगों को भी लूटने में जुटे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि ऐसे लोगों की किसी बाहरी ईमानदार अधिकारी से जाँच करवाई जाय और उनको निलंबित व बर्खास्त किया जाय।
सोमवार को वह सिविल लाइन स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब थे। पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रभावित लोगों से विस्थापन की बात कही थी। दुकान के बदले दुकान का वादा किया था। पूंछा कि आखिर कहाँ है दुकान ? अखिलेश सरकार ने एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए पीड़ितों को सर्किल रेट का चार गुना मुआबजा दिया था। यहां तो वाजिब कीमत भी नहीं लगाई जा रही है। न कोई मानक है और न मापदंड। अधिकारी गुंडा-माफिया जैसा व्यवहार कर रहे हैं और पूरी मनमानी की जा रही है। मांग रखी कि सरकार को सर्किल रेट बढ़ाकर छह गुना मुआवजा देना चाहिए, जिससे रामनगरी के लोग अपना और परिवार का भरण-पोषण तथा रोजी-रोजगार कर सकें।
सपा नेता ने कहा कि इन्हीं व्यापारियों ने चुनाव में नमक रोटी खाएंगे, बुलडोजर बाबा आएँगे और भाजपा की जीत पर बुलडोजर को फूल-माला से सजाकर जश्न मनाया था, लेकिन योगी सरकार ने इन पर ही बुलडोजर चलवा दिया। ऐसे समय में सत्ताधारी दल भाजपा के नेता-जनप्रतिनिधि नजर नहीं आ रहे, किसी का दुःख-दर्द जानने और आंसू पोंछने नहीं निकल रहे। इस अवसर पर श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जाफर मीसम, बलराम यादव, संटी तिवारी मौजूद रहे।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *