भारतीय किसान यूनियन की बैठक तहसील रुदौली में साकुशल संपन्न - Khabar times Today

Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

भारतीय किसान यूनियन की बैठक तहसील रुदौली में साकुशल संपन्न

1 min read
Spread the love

अयोध्या।रुदौली तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा रहे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा उपजिलाधिकारी रुदौली को ज्ञापन सौंपा गया उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव ने किसानों के बीच जाकर बैठकर चर्चा करते हुए बिंदुवार समस्याओं को सुना तथा ज्ञापन भी लिया और उन्होंने बताया किसानों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र किया जाएगा। बैठक में आवारा छुट्टा पशुओं को गौशाला में अभिलंब भेजना, मानक के अनुरूप चीनी मिल रौजागांव से किसानों को गन्ना तौल पर्ची दिलाना व तौल में 36 कुंटल पर्ची पर 110 कुंटल व 63 कुंटल पर्ची पर 140 कुंतल तौल कराई जाए जिससे गेट किसानों का इंडेंट प्रभावित न हो।वीडियो मवई को निर्देशित करके ग्राम नेवरा निवासी ननकऊ पुत्र रामदास का परिवार रजिस्टर दुरुस्त कराया जाए। चौकी प्रभारी शुजागंज द्वारा रामा देवी पत्नी भुलई का उत्पीड़न रुकवा कर न्यायालय श्रीमान आयुक्त महोदय अयोध्या मंडल के द्वारा पारित स्थगन आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। सैदपुर चौकी इंचार्ज द्वारा प्रार्थिनी नीलम व उसके पति को दी जा रही धमकी को संज्ञान लेकर रोका जाए व उसके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। विभिन्न कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाए गरीबों व पात्रों में सरकारी कंबल वितरण कराया जाए, सरकारी जमीनों से दबंगों का अतिक्रमण अभियान चलाकर हटवाया जाए। आपात्रों का नाम काटकर पात्रों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाए जिससे वास्तविक जरूरतमंद लोगों को सरकारी मदद मिल सके।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, जिला सचिव भोला सिंह टाइगर, नितेश सिंह जिला मीडिया प्रभारी, कामता प्रसाद वर्मा वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मवई, राजकुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष मवई, रवि शंकर पांडे तहसील अध्यक्ष रुदौली, रामू विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली, राजकुमारी महिला ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली, रमाकांत मिश्रा, मीना देवी, विवेक तिवारी, वेद प्रकाश गौतम सहित तमाम किसान संगठन के पदाधिकारी व संगठन के लोग मौजूद रहे।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *