अपनी ही जमीन पर बिक्री पर रोक लगाने की मांग
1 min readरूदौली(अयोध्या)।रुदौली तहसील में बाहमी बटवारा के बाद अपनी जमीन को बैनामा कर दिया।बैनामा धारक के द्वारा दूसरे की भी जमीन को बैनामा करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने उपनिबंध कार्यालय में लिखित शिकायती पत्र देकर बैनामे पर रोक लगाने की माग की है।
मामला ग्राम पंचायत विचाला का है जहां पर गांव निवासी हीरालाल पुत्र बाबू ने उप निबंधक कार्यालय में लिखित शिकायतें पत्र देकर बैनामे पर रोक लगाने की माग की है। शिकायतकर्ता बताया कि हम और हमारे भाई बच्चू लाल के बीच आपको समझौता हुआ था। जिसके बाद बच्चू लाल के द्वारा आधी जमीन को जमील अहमद,सगीर अहमद पुत्रगण इस्माइल के हाथो बेच दिया। जिस पर खरीददार के पुत्र जैनुल आबदीन व हसीना बानो के द्वारा मकान भी बना लिया गया है। जो जमीन समझौते में मुझे मिली थी।वह मौके पर काबिज भी हूं।लेकिन वह जमीन पर विपक्षी के नाम दर्ज होने के कारण बिपक्षियों के द्वारा उक्त जमीन को भी बेचने की साजिश की जा रही है।पूर्व में हुए गलत बंटवारे को लेकर एसडीएम न्यायालय में वाद भी दायर किया गया है। जब तक फैसला ना आए तब तक के लिए बिक्री पर रोक लगाने की मांग पीड़ित द्वारा किया गया है।
शिव शंकर वर्मा