वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
1 min readघटना में शामिल अभियुक्तों को बख़्श नहीं जाएगा शीघ्र ही गिरफ्तार कर घटना का होगा खुलासा: एसएसपी मुनिराज
अयोध्या।थाना बाबा बाजार क्षेत्र के बनमऊ गांव निवासी 14 वर्षीय युवक का बनमऊ के जंगल में सोमवार को शव मिलने की घटना को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने मंगलवार को बनमऊ पहुंचकर घटनास्थल का हर एंगिल स्थलीय निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया की इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि गठित टीम घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया सन्देह के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
सिंव को रुदौली सर्किल के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बनमऊ निवासी 14 वर्षीय युवक का बनमऊ जंगल में सोमवार की शाम को लगभग 6 बजे शव मिलने की सूचना पर परिजनों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ बनमऊ के जंगल मे इकट्ठा हो गई और शव की पहचान गायब युवक सुभाष पुत्र राम सूरत 14 वर्ध के रूप में हुई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पीआरवी डायल 112 व बाबा बाजार थानाध्यक्ष संतोष सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को जंगल से निकलवाकर कब्जे में लिया।घटना की सूचना मिलते ही सीओ आशुतोष मिश्रा भी तत्काल घटना स्थल पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बनमऊ के जंगल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था और कहा कि शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।बाबा बाजार थाना की पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचायत नामा पीएम के भेज दिया था।
मोहम्मद आलम