समाजसेवी ने अपने छात्र- छात्राओं के साथ जागरूकता अभियान चलाया
1 min readअयोध्या।अयोध्या की गुड़िया बिटिया (अनन्या श्रीवास्तव) को इंसाफ दिलाने के लिए समाजसेवी बुशरा अंजुम ने अपने छात्र- छात्राओं के साथ गुलाबबाड़ी में जागरूकता अभियान चलाया।औऱ लोगों को जागरूक किया। इस दौरान काली पट्टी देकर शोक संवेदना व्यक्त की। समाजसेवी बुशरा अंजुम ने बताया कि आज जिन बच्चों के साथ गलत काम औऱ स्कूल में बुलाकर उनका मर्डर कर दिया जा रहा है। ऐसी घटना आगे ना हो इसके लिए साधारण परिवार के लोगों को गुलाब बाड़ी में जागरूक करने का काम किया है। जितने लोग यहां पर आते हैं उनको मैंने जागरूक किया, वही कुछ लोगों ने पॉजिटिव जवाब दिया। जब हमने कुछ लड़कियों व महिलाओं से बात की तो उनके अंदर डर लगा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें या ना भेजें। स्कूल के टीचरों पर कैसे भरोसा करें।इस दौरान उन्होंने घटना को लेकर कहा कि अच्छी तरह से छानबीन करके उन दोषियों को पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। भवदीय पब्लिक स्कूल की छात्रा ने कहा कि जिस तरीके से अनन्या श्रीवास्तव के साथ यह घटना हुई है। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन सभी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।इस जागरूकता अभियान में प्रांती, आरजू,अंतरा,लक्ष्मी,संजीव रावत, दीपक,समीर, सुल्तान फरहीन, नजमीन, रमसा, फैजान नौशाद, आर्यन, आदि छात्र छात्रा मौजूद रहे.
मोहम्मद आलम