रौजागांव ओवरब्रिज की सर्विस लाइन जलमग्न राहगीरों का निकलना दुश्वार जिम्मेदार मौन
1 min readरूदौली/अयोध्या।रुदौली तहसील क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर पानी भरा होने के कारण राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 27के रौजागांव के ओवरब्रिज की सर्विस रोड की सड़क पर पानी भरा होने के कारण सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो गई है जिसपर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है।इस खस्ताहाल सड़क को लेकर सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। सर्विस रोड का पानी निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है नही बनाया गया है। पानी के बहाव का रास्ता न होने के कारण एक ही स्थान पर भरा रहता है सारा पानी। टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन किसी तरह निकल जाते हैं भरे हुए पानी से लेकिन पैदल चलने वालों का निकलना खतरे से खाली नहीं है सड़क पर भरे पानी का बहाव न होने के कारण सड़क पर पानी के अन्दर बड़े बड़े गड्ढे होने से राहगीरों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है सड़क से गुजरने वाले राहगीर इसी गड्ढे में गिर कर चोटिल होते रहते है।जबकि शासन की ओर से लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग को सर्वोत्तम सुन्दरी करण राजमार्ग बनाए जाने की कवायद तेजी के साथ चल रही है वहीं इसी अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग की हकीकत देखने पर सड़क खस्ताहाल है जिस सड़क को सम्बंधित विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है।रौजागांव ओवरब्रिज अंडरपास से लेकर भारतीय स्टेट बैंक तक सड़क पर हमेशा जल भराव बना रहता है।इस सड़क पर स्कूली बच्चों,राहगीरों का निकलना कभी कभी खतरनाक साबित हो सकता है।
मोहम्मद आलम