जावेद हबीब पार्लर का राइना ने फीता काटकर किया हुआ शुभारंभ।
1 min readअयोध्या-अयोध्या के रिकाबगंज रोड स्थित मुकुट कंपलेक्स के बगल जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी मेकअप सैलून एकेडमी का हुआ शुभारंभ। जावेद हबीब सैलून मेंस और वूमेन दोनों के हेयर कटिंग व ब्यूटी मेकअप की सुविधा है। इसमें हाई क्वालिटी की क्रीम से मसाज किया जाता है। इस पार्लर में दुल्हन की सजाने व ब्यूटी पार्लर की सुविधा है। इस जावेद हबीब पार्लर मे विग लगाने की भी सुविधा है। बालों में कलर लगाने की भी सुविधा है। और हर तरह की अच्छी क्वालिटी की सुविधा दी जा रही यह पार्लर पूरी तरीके से वातानुकूलित है। और जावेद हबीब के कुशल कारीगरों के द्वारा हेयर कटिंग ब्यूटी मेकअप का काम किया जाता है। जावेद हबीब फ्रेंचाइजी पार्लर की डायरेक्टर नीलू हेमनानी,व प्रबंधक मेहर हेमनानी ने बताया कि हमारे यहां मेन व वूमेन हेयर कटिंग और ब्यूटी मेकअप की सारी सुविधाएं है। अयोध्या की सबसे पहली ब्रांच यही खुली थी इसकी शुरुआत हम लोगों ने किया है। हमारे इस शोरूम का शुभारंभ हमारे परिवार की छोटी बिटिया राईना ने फीता काटकर इस जावेद हबीब पार्लर का शुभारंभ किया है। यह पार्लर सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुलेगा एक बार सेवा का अवसर जरूर दें। यहां पर दुल्हन के हेयर कटिंग ब्यूटी मेकअप की सुविधा है। एक बार सेवा का अवसर जरूर दें। इस शुभारंभ के अवसर पर पार्लर की डायरेक्टर नीलू हेमनानी आकाश हेमनानी राहुल हेमनानी प्रबंधक मेहर हेमनानी डॉक्टर जयसवाल संजय अग्रवाल बीएल फ्लोर,आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम