प्रथम दिवस की शिक्षक संकुल कार्यशाला हुई संपन्न
1 min readअयोध्या।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आज सिविल लाइन स्थित शाने अवध होटल में एक दिवसीय शिक्षक संकुल कार्यशाला प्रातः 9:00 बजे मां सरस्वती की पूजा, दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से प्रारंभ हुई। प्राचार्य डायट श्री जय प्रताप सिंह (कार्यशाला अध्यक्ष) ने मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक शिक्षा) श्री राम सागर त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में निपुण भारत मिशन एवं वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023 24 की अकादमिक तैयारी विषय पर डॉक्टर अंबिकेश त्रिपाठी (SRG अयोध्या), शिक्षण अधिगम सामग्री के उपयोग, शिक्षण संकुल बैठक और शिक्षक डायरी विषयक पर श्री मनीष रस्तोगी (SRG अयोध्या) तथा प्रभावी संवाद टू एवं डिजिटल लर्निंग एप विषयक पर श्री अमित कुमार मिश्रा (SRG अयोध्या) ने विस्तार से चर्चा की। ARP श्रीमती अनामिका मिश्रा, श्रीमती पारिजा श्रीवास्तव, श्री रजनीरंजन जायसवाल, श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी एवं श्री प्रवीण रमेश द्वारा विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर प्ले रोल यथा शिक्षक संकुल बैठक, विद्यालय प्रबंध समिति बैठक एवं ऐप के प्रयोग द्वारा शिक्षक संघ को जागृत करने का सफल प्रयास किया गया। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने अपने उद्बोधन में शिक्षक / शिक्षक संकुल को सरल बनने पर जोर दिया जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक संकुलों से बच्चों की उपस्थिति, सीखने के क्रम एवं अभिभावकों से संवाद पर जोर दिया गया। कार्यशाला में शासन स्तर से उपलब्ध कराए गए प्रेरणादायक वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षक संकुल बैठकों में न्याय पंचायत की बेस्ट प्रैक्टिसेज को वरीयता देने तथा पियर लर्निंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यशाला में सदक ए हुसैन, सहायक अध्यापक मुमताज नगर के संचालन से चार चांद लग गए। कार्यशाला में वरिष्ठ प्रवक्ता श्री लाल चंद्र ,प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती कांति वर्मा एवं प्रवक्ता गण श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, डॉ ऋषि पांडे ,श्री रामचंद्र, श्रीमती दीपा सिंह, श्री प्रतिभा तिवारी, राकेश कुशवाहा, कनिष्ठ सहायक अनमोल श्रीवास्तव, मनीष गौतम एवं सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
मोहम्मद आलम