कई मांगों को लेकर अपना दल कमेरावादी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
1 min readअयोध्या-अयोध्या के सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क में अपना दल कमेरावादी के तत्वधान में देशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। अपनी कई मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विधि मंच व हाई कोर्ट अधिवक्ता रामशिला पटेल व जिला अध्यक्ष अरविंद पटेल एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।अपना दल कमेंरावादी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामशिला पटेल ने बताया कि हम अपनी कई मांगों को लेकर धरना कर रहे हैं जैसे पूरे भारत में जातिवार जनगणना तत्काल कराई जाए। इसके साथ साथ केंद्र सरकार की गलत नीति एवं नियत के कारण मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं एवं हत्या एवं सामूहिक बलात्कार जैसे अधिक संगीन आपराधिक घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए । उन्होंने कहा कि मणिपुर में हो रही घटनाओं में महामहिम राष्ट्रपति तत्काल हस्तक्षेप करते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई एवं मणिपुर सरकार को बर्खास्त करें। रामशिला पटेल ने कहा कि अयोध्या के अंतर में बरसात ना के बराबर हो रही है किसान बेहाल है जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए एवं गरीब किसानों की कर्ज माफी भी की जाए।इस मौके पर दयाराम वर्मा, बृजनाथ वर्मा विक्रम पटेल, स्वामीनाथ पटेल, विनायक पटेल, छोटेलाल पटेल रमाकांत गोस्वामी, मुन्ना शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष रजत राम पटेल आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।