रूदौली कोतवाली क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे आपराधिक घटनाओं को रोकने में कारगर साबित होंगे : एसपी ग्रामीण
1 min readअयोध्या। रूदौली कोतवाली क्षेत्र में अब तीसरी आंख से पूरे नगर की निगरानी की जाएगी जिसको लेकर रुदौली नगर के प्रमुख चौराहों सहित नगर के मुख्य एंट्रेंस पॉइंट पर हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।नगर में आपराधिक घटनाओं को रोकने में भी यह यह केमरे कारगर साबित होंगे जिनके लिए एक मुख्य सर्वर रूम बनाया गया है जहां से इन तमाम कैमरों की निगरानी की जाएगी।रुदौली शहर की हर गतिविधि पर इन कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर व सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने सामूहिक रूप से रुदौली कोतवाली में सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया। सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी महोदय के मार्गदर्शन पर रुदौली नगर के 5 प्रमुख चौराहों पर 20 कैमरे लगाए गए हैं जिसकी मॉनिटरिंग आईजी,कप्तान व रुदौली कोतवाली पुलिस द्वारा की जाएगी।सीओ ने बताया कि एसपी ग्रामीण ने घूम-घूमकर इसका जायजा लिया व कैमरा को ऐप के माध्यम से मोबाइल में भी स्टाल कराया। रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी रुदौली कोतवाली क्षेत्र के पांच प्रमुख चैराहों रुदौली नगर के कटरा तिराहा व मीरापुर तिराहा के अलावा भेलसर चैराहा पर सीओ आफिस के निकट ,शुजागंज मोड़ व रौजागांव चौराहा पर कुल 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गये है।कोतवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की संख्या जल्द ही और बढ़ाई जाएगी।
मोहम्मद आलम