अयोध्या।पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे देश में अटेवा का पेंशन क्रांति महासम्मेलन आंदोलन चला रहे।इसी कड़ी मे कल शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में पुरानी पेंशन व निजीकरण के खिलाफ पेंशन क्रांति महासम्मेलन का भव्य आयोजन होगा।जिसमे जिले के हजारों शिक्षक व कर्मचारी महासम्मेलन में भाग लेगे।इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष व पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु के साथ मे प्रदेश की पूरी टीम मौजूद रहेगी। इस दौरान प्रदेश प्रभारी व कार्यक्रम प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत ने अपनी टीम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में बनाए गए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।वही कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए तैयारियां पूरी की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के खिलाफ कल जिले का पेंशन क्रांति महासम्मेलन रखा गया है। जिले भर के सभी शिक्षक कर्मचारी मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक-अधिकार है…30 से 35 सालों से सेवा करते हैं।हर किसी को यही लगता यहां जन आंदोलन बन चुका है।औऱ पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए।रही संस्थाओं के निजी करण की।संस्थाएं जो बेची जा रही सरकार से निवेदन है उस पर चिंतन करे। निजी करण को बंद करे और हमारे संस्थाओं को बचाने का काम करे।