चतुर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा ने पुलिस प्रशासन से की अपील
1 min readअयोध्या-अयोध्या गुप्तार घाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के चल रहे विवाद को लेकर मंदिर के पूर्व पुजारी चतुर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा पर 24 जुलाई की रात लगभग 10 बजे गुप्तार घाट से सरयू आरती करके घर लौटते समय 15 से 16 लोगों ने जानलेवा हमला किया। जिसमें चतुर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसमें उनके पैर और हाथ की हड्डी टूट गई पूरे शरीर पर गंभीर चोट लगने से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके ऊपर गंभीर हमला हो चुका है घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन जिला अस्पताल पहुंचकर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि मुकदमे को लेकर विमल कृष्ण दास, मिथिलेश नंदनी शरण, कौशल किशोर शरण, राकेश निषाद, विनय यादव सहित 15 से 16 अज्ञात लोगों ने उनका रास्ता रोक कर जानलेवा हमला किया व मुझे मंदिर में घसीट कर ले जाकर बुरी तरीके से मारा पीटा जब वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। तो मुझे भद्दी भद्दी गालियां देकर इन लोगों ने कहां की जितना चाहे मुकदमा लिखवा लो आज हम तुम्हें जान से मारकर सरयू नदी में फेंक देंगे।घटना की जानकारी के बाद धारा 147, 323, 352, 325 ,504 ,506, 341 भारतीय दंड संहिता के तहत एफ आई आर दर्ज की गई।वही चतुर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो उन लोगों से उन्हें जान का खतरा भी है I हमला करने वाले अभी तक बाहर घूम रहे हैं। अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना होने के कारण चतुर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा ने कहां कि हमने मुख्यमंत्री पोर्टल जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,व मंडल आयुक्त को शिकायत पत्र एक-एक कॉपी रजिस्ट्री के माध्यम से भेजा है।लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की चतुर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा मांग करेंगे।
मोहम्मद आलम