शिक्षकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर अपनी ताकत का कराया एहसास
1 min readअयोध्या।प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के शिक्षकों ने शिक्षा भवन से कचहरी तक मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया शिक्षा भवन से माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे की अगुवाई में निकले शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, निशुल्क चिकित्सा लाभ, तदर्थ शिक्षकों के वेतन बहाली, सहित 16 सूत्रीय मांगो के समर्थन में जमकर नारे लगाए पुरानी पेंशन बहाल करो बहाल करो बहाल करो आदि नारों की तख्तियां लेकर कचहरी गेट पहुंचे जहां माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने बताया कि पुरानी पेंशन हम शिक्षकों का अधिकार है जिसे हम लेकर ही रहेंगे सरकार और शासन शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही है जिससे शिक्षक डर जाएं लेकिन शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है वह किसी के अत्याचारों से डरने वाला नहीं हमारे संगठन का स्वर्णिम इतिहास रहा है हमने जो चाहा उसे हासिल किया है यदि हम सब संगठित रहेंगे तो सरकार और शासन को हमारी मांगे माननी ही पड़ेगी। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन सदन से लेकर सड़क तक शिक्षकों के लिए संघर्ष कर रहा है केवल हमको संगठित रहना है हम संगठित रहेंगे तो सरकार और शासन हमारा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है हमारे सभी परलब्धियां हमको हासिल होगी । जबकि सरकार और शासन हमको आपस में बाटकर हमारा शोषण तथा उत्पीड़न करना चाहती है।
मोहम्मद आलम