अयोध्या-अयोध्या धाम के नया घाट लता मंगेशकर चौक स्थित चौराहे पर आज सावन माह और नाग पंचमी पर्व के अवसर पर श्री अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे व महामंत्री ओमप्रकाश पांडे के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।इस भंडारे का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास जी महाराज व महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने भगवान भोलेनाथ के मूर्ति पर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करके किया गया।यह भंडारा दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक अनवरत चलेगा।वही श्री अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे व महामंत्री ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि इस बार सावन माह व नाग पंचमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो इसलिए श्री अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है और यह हर साल अनवरत किया जाएगा श्री अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे,महामंत्री ओमप्रकाश पांडे, सभापति शंभू नाथ पांडे, उपाध्यक्ष सुनील पांडे, उप मंत्री निर्मल पांडे, कोषाध्यक्ष राहुल पांडे, व अन्य पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के सम्मानित लोग मौजूद रहे।