न्यू अयोध्या फैशन मेंस वेयर शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ।
1 min readअयोध्या।अयोध्या के बेनीगंज रोड स्थित विमला स्मिर्ति काम्प्लेक्स में न्यू अयोध्या फैशन मेंस वेयर शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ। अयोध्या नगर निगम के मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।इस दौरान शोरूम के प्रोपराइटर अमर मिश्रा औऱ प्रबंधक अमन मिश्रा ने मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का माला पहनाकर स्वागत किया।वही शोरूम के प्रबंधक अमन मिश्रा ने बताया कि आज हमारे शोरूम महापौर ने शुभारंभ किया है हमारे न्यू अयोध्या फैशन मेंस रेडीमेड वेयर शोरूम में सभी तरह की सभी वैरायटी के कपड़े जींस,शर्ट,टी शर्ट,ट्राउजर लोवर,अंडर गारमेंट आदि सभी चीज उपलब्ध है औऱ सबसे उचित रेट में है उन्होंने अपील किया कि एक बार सेवा का अवसर जरूर दें। इस मौके पर शोरूम के प्रबंधक के पिता संतोष मिश्रा, जय भारत गैस के प्रबंधक कृष्णा श्रीवास्तव, लक्ष्मी चंद यादव अमिताभ अभिषेक आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।