गुप्तार घाट के सरयू नदी में व्यक्ति फिसल कर नदी में गिरा
1 min readअयोध्या।अयोध्या गुप्तार घाट के सरयू नदी में आचमन करने पहुंचा व्यक्ति फिसल कर नदी में गिरा, स्थानीय गोताखोरों ने डूबते व्यक्ति को निकाल कर पहुंचाया जिला अस्पताल,, डॉक्टरो ने बचाई जान, कैंट पुलिस को दी गई सूचना, थाना कैंट क्षेत्र के गुप्तार घाट पर हुआ था हादसा, थाना क्षेत्र के ही सहादतगंज स्थित एक करियर में काम करता है व्यक्ति, मूल निवासी है चंडीगढ़ का।वही इस व्यक्ति को बचाने में भगवान दिन निषाद गोताखोर प्रदीप निषाद गोताखोर बालकृष्ण निषाद गोताखोर गोविंद निषाद गोताखोर टिंकू निषाद गोताखोर दिनेश निषाद गोताखोर उत्तर प्रदेश गोताखोर की टीम ने एक सफलता हासिल की डूबने वाला व्यक्ति अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा इलाज करने के बाद व्यक्ति को एक डेढ़ घंटा बाद होश आया तो अपना परिचय बताया नाम विजेंद्र सिंह बिजेंद्र सिंह यह कोई कंपनी में जॉब करता था।