एसबीआई से लोन लेने के लिए अब ग्राहकों को भटकना नहीं पड़ेगा।
1 min readअयोध्या-एसबीआई से लोन लेने के लिए अब ग्राहकों को भटकना नहीं पड़ेगा। लोन की त्वरित प्रोसेसिंग के लिए मिनी आरएसीपीसी का वर्चुअल रुप से उद्घाटन मुख्य महाप्रबन्धक लखनऊ मंडल शरद रा. चांडक के द्वारा किया गया। इस वर्चुअल उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार यादव,मुख्य प्रवन्धक रमन कुमार झा, गौरव श्रीवास्तव के उपस्थिति में सिविल लाइन स्थित एसबीआई के अयोध्या क्षेत्रीय कार्यालय में हुआ।वही एसबीआई के मुख्य प्रबन्धक रमन कुमार झा ने बताया कि मिनी आरएसीपीसी का वचुअर्ल रुप से उद्घाटन किया गया है। यह एक सेंटर है जहां लोन अप्लीकेशन व हाउसिंग लोन से सम्बंधित अपलीकेशन प्रोसेस होगी। जिससे ग्राहको को कम समय में लोन की सुविधा प्रदान की जायेगी। यहां पर हाउसिंग व पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग होगी। लोन के लिए लोगो को अपनी निकटतम शाखा से सम्पर्क करना होगा। वहां से जो पेपर कहा जायेगा उसे लेकर यहां सम्मिट करना होगा। सम्मिट करने के हफ्ते से दस दिन के भीतर उनका लोन यहां प्रोसेस हो जायेगा।