मूसलाधार बारिश से रामपथ पर हुए कई हादसे, कहीं ई-रिक्शा पलटा तो कहीं बाइक सवार रपटे
1 min readअयोध्या। मंगलवार को मूसलाधार बारिश राहत के साथ आफत भी बन गई। पूरे शहर में जगह – जगह भीषण जलभराव ने जहां अनियोजित विकास की कलई खोल दी वहीं निर्माणाधीन रामपथ पर हादसे पर हादसे हुए। शुक्र रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। नगर के मुख्य मार्ग ताल – तलैया बन गए तो रोडवेज, रेलवे परिसर में पानी घुस गया।
बारिश के चलते मंगलवार को लोगों ने दोपहर तक जहां राहत महसूस की वहीं लगातार बरसते पानी ने शहर की सूरत बिगाड़ दी। सबसे बुरी दशा निर्माणाधीन रामपथ पर देखने को मिली। सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक खोदाई के कारण बरसात ने मार्ग को चपेट में ले लिया। पूरे निर्माणाधीन रामपथ पर जबरदस्त कीचड़ और जलभराव से कई स्थानों पर ई-रिक्शा पलट गए। जिसमें सवार लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर बाइक सवार खुले डक्ट में अगला पहिया लेकर घुस गए तो दो जगह स्कूली बस घंटों फंसी रही। नियावां से लेकर साहबगंज तक आवाजाही न के बराबर रही। मजबूरी में जो गुजरा भी उसे निर्माण की लापरवाही का डंक सहना पड़ा। साहबगंज में तीन जगह ई-रिक्शा पलटे लेकिन सवार लोग बाल – बाल बच गए। रिकाबगंज और नियावां रोड पर पूरा मार्ग जलभराव से ग्रसित हो गया। अंगूरीबाग में तीन बार बाइक सवारों के डक्ट में फंसने की घटना हुई तो रोडवेज के आगे दो स्कूली बसें फंसी रही।
इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के कार्यालयों और अंडरग्राउंड मार्ग पर पानी भर गया। जिसके कारण रेल कर्मियों को पूरे दिन मुश्किल का सामना करना पड़ा। रोडवेज, महिला अस्पताल रोड, जिला अस्पताल रोड, सुरसुरि कालोनी, कंधारी बाजार समेत सभी निचले इलाकों में जलभराव हो गया। नालों की सफाई और नियोजित विकास न होने के कारण अधिकतर मोहल्लों में भीषण जलभराव से लोगों का घर से निकलना दुश्वार रहा। यहां तक की कचहरी और कलेक्ट्रेट परिसर में भी जलभराव हो गया। कलेक्ट्रेट में डीएम आफिस के निकट जलभराव से आवागमन दुश्वार रहा। कमिश्नरी और खुद विकास प्राधिकरण के निचले हिस्से में बारिश का पानी घुस गया। जनौरा में घोषणा के बाद भी जलनिकासी की व्यवस्था न होने से जबरदस्त जलभराव रहा।
मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी संकट दिखा
बरसात के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास का सच दिखाई दिया। विकास खण्ड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल के राजस्व गांव लक्ष्मीदास पुर में दिनेश मौर्या के घर से सोनू के घर तक बरसात के चलते हुए जलभराव से ग्रामीण पानी व कीचड़ में होकर गुजरने को मजबूर है। खुली बैठकों में कई बार प्रस्ताव कराएगा गया।लेकिन नाली निर्माण नहीं जिसके चलते हल्की सी बरसात में गांव के लोगों को पानी व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। सचिव कोमल मिश्रा ने बताया कि बजट के अभाव में निर्माण नहीं हो पाया है बजट आते ही निर्माण करा दिया जाएगा। कमोबेश यही हाल ब्लाक के अधिकांश गांव का है जहां बरसात में गांव की गलियों में जल भरा हुआ कीचड़ हो गया है।
मोहम्मद आलम